विगत 29 मार्च को राज्य में सातवां मरीज सामने आया था। जिनमें से दो संक्रमित सही हो चुके हैं। 590 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें 505 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
लाइव अपडेट:
- शुक्रवार से सभी बैंक सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे। एटीएम भी इसी अवधि तक खुले रहेंगे। जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टल बैंक में भी बैंकिंग कार्य इस अवधि तक हो सकेंगे।
-कोरोना वायरस को लेकर अब उत्तराखंड में सभी जिला व अधीनस्थ कोर्ट 14 अप्रैल तक रहेंगे बंद। अभी तक हाईकोर्ट ने चार अप्रैल तक का अवकाश घोषित किया
था। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बोनाल ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि देश में लागू 21 दिन के लॉक डाउन के दृष्टिगत अधीनस्थ न्यायालयों में 4 अप्रैल तक घोषित हुए अवकाश को 14 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया गया है।
- रामनगर में अब तक 40 जमातियों को चिन्हित किया गया है और इनके संपर्क आए लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकतर जनवरी से लेकर मार्च तक जमात में शामिल होकर लौटे है। 16 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होकर आए 09 व उनके संपर्क में 03 जमातियों के अलावा बाकी सभी को 24 से 25 दिन हो चुके है। रामनगर अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा. प्रशांत कौशिक के अनुसार अभी तक जमातियों में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए है। फिर भी सब पर नजर रही जा रही है। अधिकतर को होम क्वारंटीन में रखा गया है।
- हल्द्वानी राजमार्ग स्थित गांव बरहैनी में दो संदिग्ध लोगों को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों लोग हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी है। दोनों लोग जमात से लौट रहे थे। कोतवाल एनबी भट्ट ने बताया कि पुलिस ने बरहैनी क्षेत्र में जा रहे दो संदिग्ध को पकड़ पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद लुकमान निवासी नई बस्ती वनभूलपुरा और मोहम्मद वसीम निवासी ताज मस्जिद वनभूलपुरा बताया। प्रारंभिक जांच में दोनों के जमात से लौटने की पुष्टि हुई है। कोतवाल के अनुसार इनके अन्य साथी यूपी के टांडा रामपुर में है। रुद्रपुर में बुधवार को मिले सभी 13 जमातियों के सैंपल जांच को हल्द्वानी लैब में भेजे हैं।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी बिरेंद्रर सिंह रावत और कोतवाल रितेश शाह ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में बिना पुलिस की मौजूदगी के राशन नहीं बांट सकेगा। प्रत्येक पार्षद को दो सिपाही उपलब्ध कराए जाएंगे।
- रुड़की में पुल पर लगी फलों की रेहड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। लॉकडाउन के बीच यहां पुलिस वाहनों को रोककर चेतावनी दे रही हैं।
- बच्चों को पूजा से पहले मास्क भी दिए गए। राम नवमी के अवसर पर पटेल नगर स्थित श्याम सुंदर मंदिर में भजन करते श्रद्धालु
- रुद्रपुर में बिहार से लौटे युवक पर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है। चांद मस्जिद के पास खेड़ा निवासी माहिर अली बीते 18 मार्च को छपरा बिहार गया हुआ था। बीते बुधवार की रात वह क्षेत्र में घूमता दिखाई दिया। पुलिस ने माहिर के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 34, 54 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रुद्रपुर में राशन की काला बाजारी के संदेह में मंडी समिति सचिव ने दाल और राशन की दुकानों में छापेमारी की। एक दुकान भाजपा नेता की भी है। दुकानों में 496 क्विंटल राशन मिला। मंडी सचिव कैलाश शर्मा ने कहा कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। चेतावनी दी है।
- उत्तराखंड के अर्जुन अवॉर्डी और रुद्रपुर के बंगाली कॉलोनी में रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार एक रुपए और मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपए दिए हैं। संकट की घड़ी में उन्होंने साबित कर दिया कि वह राज्य और देश के लिए खेल जगत में ही नहीं बल्कि गरीबों की मदद के लिए भी आगे आए हैं।
- हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में रोके गए यात्रियों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। क्वारंटीन किए जाने वाले यात्रियों में ज्यादातर दिल्ली से आए लोग शामिल हैं। यहां चेकअप कर रहे डॉक्टरों के अनुसार अभी तक हालात सामान्य हैं। फिलहाल कोई भी संदिग्ध नहीं मिला है।
- ऋषिकेश में पड़ने वाले सीमावर्ती जिलों के सभी पुलिस नाकों पर सतर्कता बढ़ाई गई। पैदल चलने वालों को भी एक स्थान से दूसरे स्थान नहीं जाने दिया जा रहा है। दूसरे प्रदेशों से आए लोगों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
- आईएफएस अफसरों की ट्रेनिंग को लेकर देहरादून की इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी के अधिकारी पशोपेश में हैं। ट्रेनिंग शेड्यूल को छोटा किया जाए या पूर्व की भांति यथावत रखा जाए, इसे लेकर एकेडमी के निदेशक ने केंद्रीय वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगा है, फिलहाल कोरोना वायरस के मद्देनजर एकेडमी में तमाम तरह के परीक्षण पर रोक लगा दी गई है।
- लॉकडाउन में ढील के दौरान अल्मोड़ा के रानीखेत में लोगों ने जरूरी सामान की खरीदारी की।
- हरिद्वार के टीबड़ी में राशन लेने के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान लंबी लाइन लगी रही।
- वहीं टनकपुर में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सब्जी की दुकानों में सामुदायिक दूरी सुनिश्चित करने को गोले बनाए गए हैं।
- पिथौरागढ़ में सब्जी और परचून की दुकानें खुली हैं। बृहस्पतिवार को भी कम ही लोग खरीददारी के लिए दुकानों में नजर आ रहे हैं। मोहल्लों की दुकानों में भी इक्का-दुक्का ग्राहक पहुंच रहे हैं। मोबाइल रिचार्ज की दुकानें और टायर पंचर, मोटर गैराज वर्कशॉप खुले हैं।
- लोहाघाट में सुबह बहुत कम लोग निकल रहे हैं।
- टिहरी जिले के जाखड़ी धार तहसील के एक गांव के युवक को आज सुबह पांच बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। युवक 21 मार्च को अबूधाबी से लौटा था। उसके परिवार को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।
- हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से बुधवार को चार कोच आइसोलशन वार्ड में तब्दील करने के लिए रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली भेजे गए हैं।। इन कोचों को इज्जतनगर मंडल की वर्कशॉप में आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जाएगा। वहीं लालकुआं, रामनगर और टनकपुर से भी कुछ कोच बरेली भेजे गए हैं।
- पिथौरागढ़ के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में वाहन चालकों ने लॉकडाउन को अवैध वसूली का हथियार बना दिया है। किसी भी ग्रामीण और मजदूरों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक छोड़ने का वाहन चालक एक सौ रुपया प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसा वसूल रहे हैं। रीमा (बागेश्वर) इलाके से डीडीहाट पहुंचे नेपाली मजदूरों ने बताया कि वह रीमा से पैदल नौलड़ा तक पहुंचे। नौलड़ा से कुछ किमी पैदल खतेड़ा रोड तक चलने के बाद वाहन चालक 100 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से नेपाली मजदूरों को मात्र 13 किलोमीटर तक ही छोड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है।