Facebook ला रहा है नया फीचर जो प्राइवेसी को लेकर बवाल खड़ा कर सकता है

फेसबुक ने काफी पहले बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन फीचर की शुरुआत की थी. दरअसल ये फीचर कंपनी की ओर से इसलिए लाया गया था ताकि लोगों की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल न हो. ऐसा कंपनी ने कहा था.


शुरुआत में कंपनी ने इसे डिफॉल्ट ऑन रखा और इसकी वजह से प्राइवेसी को लेकर बवाल मच गया. बाद में कंपनी ने हमेशा की तरह यूजर वेलफेयर की दलील देते हुए इसे ऑप्शनल बना दिया. हालांकि ये फीचर अब तक फ्लॉप रहा है. ये बात अलग है कि फेसबुक ने अब तक इस फीचर से न जाने कितने यूजर्स का फेस डेटा इकठ्ठा कर लिया होगा|