ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन तय करने वाला गोल

भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने सोमवार को कहा कि पिछले तीन साल में महिला टीम के प्रदर्शन को देखते हुए तोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतना संभव लगता है। क्वॉलिफायर में रानी के निर्णायक गोल की मदद से भारत ने जीत दर्ज कर ओलिंपिक का टिकट कटाया। रानी ने भुवनेश्वर में अमेरिका के खिलाफ क्वॉलिफायर मैच में यह गोल किया। भारत ने औसत के आधार पर 6-5 से जीत दर्ज की।