अमेरिका

अमेरिका की ओर से ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया जा चुका है, वहीं ईरान ने भी कहा है कि वह युद्ध नहीं चाहता है लेकिन अगर उसपर हमला होगा तो वह जवाब जरूर देगा. इसी के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति की पहल पर दोनों देशों के बीच तनान में NATO की भी एंट्री हो गई है, जिसकी वजह से दुनिया के अन्य बड़े देश दोनों देशों को समझाने की कोशिश करेंगे. अमेरिकी मीडिया में इस बात का दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अब शांति की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.