अमेरिका के रक्षा विभाग यानी पेंटागन की ओर से बयान में बताया गया है कि किस तरह उनके सैनिकों को ईरान के मिसाइल हमले से बचाया गया. पेंटागन ने कहा है कि उन्होंने अपना ‘वॉर्निंग सिस्टम’ शुरू किया हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें मिसाइल के बारे में पता लग गया था. इसी की मदद से एयरबेस से सभी जवानों को निकाल लिया गया था. इस एयरबेस पर करीब 5000 से अधिक जवान हैं, जिनमें अमेरिका-नॉर्वे-कनाडा जैसे देशों की सेना के जवान शामिल हैं.
अमेरिका